नव युगल को जान से मारने की धमकी
कानपुर-आई आई टी छात्र ने फिर लगाया मौत को गले
कानपुर आई आई टी के छात्र महताब आलम (१९) ने पंखे से झूल कर जान दे दी ! छात्र कन्नौज का रहने वाला था ! छात्र हॉस्टल नंबर ९ के कमरा नंबर ३०७ में रहता था ! महताब मैटएरियल साइंस का प्रथम वर्ष का छात्र था ! मध्य सत्र की परीछा अभी अभी खत्म ही हुई है जिसके परिणाम कुछ पेपरों के परिणाम आ गए है और कुछ के आने है इससे पहले ही महताब ने महताब ने मौत को गले लगा लिया ! कानपुर आई आई टी ने हमेशा ये दावा किया है की उनकी काउंसलिंग सेल में बेहतरीन मनोचिकित्सक है जो की समय समय पर कमजोर और तनाव ग्रस्त छात्रों की पहचान करती है ! उन छात्रों की काउंसलिंग कर तनाव और समस्याए दूर करती है ! लेकिन ये दावा बेकार साबित हो रहा है ! घटनाये लगा तार बढती जा रही हैकानपूर (संवादाता) | शहर के कल्यानपुर थाना इलाके में एक नव युगल दम्पति को जान से
मार देने की धमकी का मामला प्रकाश में आया है, सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक़
यह मामला पनकी रोड निवासी रमाशंकर विश्वकर्मा के पुत्र आलोक विश्वकर्मा का है जिसने
विगत वर्ष अपने पड़ोस में रहने वाली लड़की बंदना से अपनी मर्जी से कोर्ट मैरिज कर ली थी
आलोक का आरोप है की उसको लड़की के घर वालों तथा अनजान फोन कॉल्स के जरिये जान से
मारने की धमकी दी जा रही है आलोक के पिता रमाशंकर विश्वकर्मा ने बताया की उनहोंने उक्त
मामले की जानकारी पुलिस को भी दी है !
-------------------------------------------------
--------------------------------