Monday, 26 September 2011

नव युगल को जान से  मारने की धमकी
कानपूर (संवादाता) | शहर के कल्यानपुर थाना इलाके में एक नव युगल दम्पति को जान से
मार देने की धमकी का मामला प्रकाश में आया है, सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक़
यह मामला पनकी रोड निवासी रमाशंकर विश्वकर्मा के पुत्र आलोक विश्वकर्मा का है जिसने
विगत वर्ष अपने पड़ोस में रहने वाली लड़की बंदना से अपनी मर्जी से कोर्ट मैरिज कर ली थी
आलोक का आरोप है की उसको लड़की के घर वालों तथा अनजान फोन कॉल्स के जरिये जान से
मारने की धमकी दी जा रही है आलोक के पिता रमाशंकर विश्वकर्मा ने बताया की उनहोंने उक्त
मामले की जानकारी पुलिस को भी दी है !

No comments:

Post a Comment